कोरोनाकाल मे जरूरतमंद लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी – हिरण्मय चट्टोपाध्याय 

690
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर : बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।बुधवार को नई खोली भाजपा पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए खड़गपुर सदर के विधायक हिरण्मय चटोपाध्याय ने यह बात कही । उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद से ही वे खड़गपुर में है और खड़गपुर में बढ़ती हुई कोविड पर नजर रखे हुए हैं।उन्होंने कहा कि खड़गपुर में लोगों को ऑक्सीजन, दवाइयां, और खाद्य सामग्री सहित हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।कुछ दिनों के बाद एम्बुलेंस परिसेवा भी दी जाएगी।इसके लिए उन्होंने दो टाल फ्री नंबर भी दिया है (9330271073) / (9330247913)।जरूरतमंद लोग 24×7 इस नम्बर पर कॉल कर सकते हैं।इसके लिए उन्होंने संस्थाओं की मदद से टीम भी गठित किया है।

उन्होंने कहा कि रेलवे के उच्च अधिकारियों से भी उनकी बातचीत हुई है ,जो की रेलवे मुख्य अस्पताल में और भी बेड बढ़ाने को लेकर किया गया है।वही उन्होंने दोपहर के समय खड़गपुर महकमा अस्पताल का दौरा किया और वहाँ के सुपर डॉ कृष्णेन्दू मुखर्जी ने अस्पताल में ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाओं के मुद्दे को लेकर कई तरह की बातचीत की।खड़गपुर की जनता को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे, जरूरत पड़ने पर घर से निकले और मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करे।उन्होंने शोक व्यक्त किया कि कोरोना काल में कई वरिष्ठ पत्रकार ने अपने प्राण गवाँ दिया।उन्होंने सभी पत्रकारों से भी कहा कि पूरे कोरोना काल में में लोगों के बीच जाकर अपना काम भलीभांति कर रहे हैं जो कि बहुत ही सराहनीय है।आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक, भाजपा नेता श्री राव, बेला रानी अधिकारी, प्रबीर, दीप सोना घोष सहित अन्य नेतागण भी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com