खड़गपुर। खड़गपुर जगन्नाथ मंदिर में आज भगवान जगन्नाथ बलराम व बहन सुभद्रा के साथ मौसी घर गए कोविड के कारण रथ मंदिर परिसर में ही घुमाकर हीं रख दिया गया। आईआईटी के निदेशक प्रो. वी के तिवारी ने छेना पोहड़ा विधि में भाग लिया। इस अवसर पर डीआरएम मनोरंजन प्रधान, प्रिया प्रधान व अन्य उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि मौसी घर से नौ दिनों के बाद को भगवान वापस लौटेंगे। इधर डीवीसी रथतला मैदान, सुभाषपल्ली सहित अन्य जगहों में कोविड प्रोटोकाल का पालन कर रथ यात्रा संपन्न किया गया। इसके अलावा मेदिनीपुर के जगन्नाथ मंदिर, झाड़ग्राम के राजबाड़ी व पुर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल राजबाड़ी में भी रथयात्रा का आयोजन किया गया।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com