इंदा में फिर घटी छिनताई की घटना, बैग व मोबाईल छिनताई से पांचबेड़िया की पीड़ित छात्रा क्षुब्ध होंडा शो रुम में कार्य करती है पीड़िता

482
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 रघुनाथ प्रसाद साहू

खड़गपुर। बकरीद की घटना के बाद इंदा में फिर घटी छिनताई की घटना, होंडा शो रुम में कार्यरत पीड़िता की बैग व मोबाईल छिनताई हो गई पांचबेड़िया की रहने वाली पीड़ित छात्रा घटना से क्षुब्ध है। बकरीद की शाम इंदा के न्यू टाउन की रहने वाली महिला सुप्रिया प्रमाणिक से हुई छिनताई के 48 घंटे के भीतर फिर से छिनताई की घटना की खबर है। पांचबेड़िया के बालू बस्ती की रहने वाली व होंडा शो रुम मे कार्यरत असरीन खातून का कहना है कि शुक्रवार की शाम लगभग पौने सात बजे जब वह काम से छुट्टी मिलने पर साईकिल से निकली तभी रायपुर इलेक्ट्रानिक्स के पास सड़क किनारे स्कुटी में सवार तीन लगभग 18 -20 वर्ष के युवक आए उसमें से एक ने उसे पीछे से बाएं कंधे में धक्का मारा तो वह उसे देखने के लिए जैसे ही मुड़ी एक अन्य युवक जो कि घात लगाए हुए था पीछे से दाहिए कंधे में लटके बैग लेकर भागा  व तीनो चौरंगी की ओर भागे   वह चीखी चिल्लाई व साईकिल से कुछ दूर पीछा की कुछ अन्य मोटरसाईकिल चालको ने भी पीछा किया पर तीनों का कोई पता नहीं चला। आसिरन का कहना है कि उसके बैग में सैमसंग की मोबाईल, 800 रु नगद व आई कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण कागज थे। आसरिन का कहना है कि उसने किश्त में मोबाईल लिए थे जो कि अभी चुकाने पूरे भी नहीं हुए हैं। आसरिन के मामा मिराज कहना है कि आसरिन कालेज में बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दे चुकी है व घर में अपने मां के साथ रहती है आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण शो रुम में काम करती है। मिराज का कहना है पुलिस के वरीय अधिकारी को घटना के बारे में बताया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला सुनने में आया है विस्तृत जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर लगातार हो रही झपटमार की घटना से जहां लोग दहशत में है वहीं पुलिस के लिए भी उक्त घटनाएं चुनौती बनी हुई है।

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com