खड़गपुर। आईआईटी खड़गपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी में काम करते समय ही अस्वस्थ होने पर अश्विनी मसांत (31)नामक एक कर्मी की अस्वाभाविक परिस्थिति में मौत को गई। ज्ञात हो कि अश्विनी पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ही पिंगला थाना इलाके के रहने वाले थे। अभी एक साल पहले ही आईआईटी खड़गपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी में एसिस्टेंट लाइब्रेरियन के पद पर उनका चयन हुआ था। पता चला है कि रोज की तरह आज भी अश्विनी पिंगला से आईआईटी खड़गपुर के लाइब्रेरी पहुंचकर अपने टेबल पर काम कर रहे थे। काम करने के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्होंने अपने एक साथी कर्मी को इशारों में बताया व वहीं टेबल पर अचेत हो गए। अश्विनी की हालत देखकर वहां मौजूद अन्य कर्मचारी तुरंत वहां पहुंचे व फिर एंबुलेंस बुलाकर अचेत अवस्था में ही अश्विनी को आईआईटी कैंपस के अंदर स्थित बीसी राय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना से अश्विनी के गांव पिंगला में मातम छा गया है। वहीं उसे जानने वाले आईआईटी के अन्य कर्मचारी भी हैरान है। मौत की वजह का कोई भी अंदाजा नहीं लगा पा रहा है। कुछ लोगों के मुताबिक हार्ट अटैक के कारण अश्विनी की मौत हो गई। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है अब अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा।
Leave a Reply