पिता ने मोबाइल में खेलने पर डांटा तो बेटे ने फांसी लगा की आत्महत्या खड़गपुर के प्रेमबाजार सोसायटी इलाके की घटना, केवी आईआईटी का छात्र था शौर्यदीप

341
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। पिता ने मोबाइल में  खेलने पर डांटा तो बेटे ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।  खड़गपुर शहर के प्रेमबाजार सोसायटी इलाके में हुई घटना से इलाके में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार प्रेमबाजार सोसयटी इलाके के रहने वाले शौर्यदीप पलमल(17) मोबाईल में गेम खेल रहा था पिता सदानंद ने मोबाइल ना खेलने व पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिए डांटा तो शौर्यदीप ने अपने घर में फांसी लगा ली। गुरुवार की घटी दोपहर की घटना से पास में काम कर रहे लकड़ी कारीगरों ने दरवाजा तोड़ शौर्यदीप को फंदे से निकाल प्रेमबाजार अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार को शौर्यदीप का चांदमारी अस्पताल में दाह संस्कार कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मोबाईल ना खेलने के लिए पिता की डांट से उक्त घटना घटी रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पता चला है कि शौर्यदीप आईआईटी केवी का बारहवीं का कंप्यूटर साइंस का छात्र था व स्कुल की वालीबाल टीम में भी था। पता चला है कि शौर्य़दीप के पिता सदानंद झाड़ग्राम में कृषि विभाग में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर है। शौर्यदीप की छोटी बहन भी है जबकि मां हाउसवाइफ है।  घटना से इलाके में शोक व्याप्त है शौर्य़दीप के दोस्त व स्कुल के शिक्षक भी शोकाकुल है।।

 

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com