फायरिंग कांड में अब तक कुल 4 गिरफ्तार, अस्त्र सहित भारी मात्रा में गांजा व मोटरसाइकिल जब्त

335
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर, मेदिनीपुर फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी सुमन सिंह उर्फ मोटा राजा की गिरफ्तारी के  बाद पुलिस उसके तीन साथी  सौरभ घोष ,साहिल घोष और धीमान घोड़ुइ को हथियार व गांजा सहित आमतला इलाके से  गिरफ्तार किया. इन दोनों के  पास से तीन देशी रिवल्वर और बारह राउण्ड कारतूस सहित भारी मात्रा में गांजा व  मोटरसाइकिल जब्त किया. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद फायरिंग कांड में जुड़े तीनो आरोपियो के बारे में उससे कड़ी पूछताछ किया गया.जानकारी मिलने के बाद तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की 60 स्पेशल टीम का गठन किया जिसके बाद फरार तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया।

Advertisement

ज्ञात हो कि पहली गोली मेदिनीपुर के महताबपुर इलाके में पद्मावती श्मशान घाट पर एक व्यक्ति को टार्गेट कर चलाई गई लेकिन बदमाशों का निशाना चुक गया तो वहीं दूसरी गोली मेदिनीपुर के धर्मा इलाके में एक होटल के मालिक से पैसे वसुलने के लिए चलाई गई लेकिन उस वक्त मालिक के मौजूद न होने की वजह से बदमाशों ने दो राउंड गोली चलाकर वहां से भाग निकले व जाते-जाते उन्होंने दोबारा आने की धमकी दिया था।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com