खड़गपुर। स्कुल सर्विस कमीशन का नया विज्ञप्ति जारी कर बिना देरी किए तुरंत शिक्षक भर्ती की परीक्षा करवाने की मांग को लेकर आज मेदिनीपुर शहर में डीएम आफिस के समक्ष उम्मीदवार छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों का कहना है कि शिक्षा विभाग के एक सुत्रों के हवाले से पता चला है कि मौजूदा समय में राज्य के सभी स्कुलों को मिलाकर लगभग 87 हजार पद शिक्षकों का खाली पड़ा हुआ है। राज्य में अंतिम बार साल 2016 में यह परीक्षा हुआ था। सरकार एक बार के परीक्षा करवाने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति में 5-6 वर्ष का समय लगा देती है जिससे परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसलिए आज इन उम्मीदवारों ने पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम जिले में जिलाशासक के दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपा व राज्य की मुख्यमंत्री तक उनकी बात पहुंचाकर तुरंत परीक्षा करवाने की मांग की।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com