कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए खड़गपुर व मेदिनीपुर में फिर बना कंटेनमेंट जोन

376
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। त्योहारों के सीजन में कोरोना की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन की ओर से खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर के कई जगहों पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि यह कंटेेनमेंट जोन 27 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक यानी सात दिनों तक लागू रहेगा। पता चला है कि खड़गपुर में कंटेनमेंट जोन सुभाषपल्ली, नीमपुरा, प्रेमबाजार, झपाटापुर, कौशल्या व इंदा के कई इलाकों को चिन्हित कर बनाया गया है वहीं मेदिनीपुर शहर के अशोकनगर, विधाननगर व वेयरहाउस एरिया के कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ज्ञात हो कि कंटेनमेंट जोन में इमरजेंसी व मेडिकल सुविधाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजों पर पाबंदी लगाई गई है। जिसमें निजी कार्यालय, यातायात, बाजार व दुकानें, सोशल गैदरिंग शामिल है।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com