March 16, 2025

शनिवार शाम से शुरु हुई बारिश अभी दो दिन और रहेगी जारी, लक्खी पूजा पर पड़ सकता है असर

0
FB_IMG_1634575976834

खड़गपुर। शनिवार शाम से खड़गपुर, मेदिनीपुर समेत जिले के कई अन्य हिस्सों में शुरु हुई बारिश अभी तक रुकने का नाम नही ले रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले और दो दिनों तक यूं ही रुकरुक कर पुरे दक्षिण बंगाल में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक समुद्र मे बने निम्नचाप के कारण जो बारिश दुर्गापूजा के अष्टमी के दिन से होनी थी वह निम्नचाप की गति धीमी होने की वजह से देर से दक्षिण बंगाल पहुंची व लेकिन अब उसकी वजह से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, कोलकाता, हावड़ा व उत्तर व दक्षिण चौबीस परगना जिलों में लगातार रुकरुक कर बारिश हो रही है। रविवार को दिन में कई बार हुए मुसलाधार बारिश की

वजह से मेदिनीपुर व खड़गपुर शहर के निचले इलाकों में एक बार फिर जल जमना शुरु हो गया है। खड़गपुर इंदा निचले इलाकों में रह रहे लोग निकासी की व्यवस्था को लेकर सीधे प्रशासन पर आरोप लगा रहे है। लोगों का कहना है कि किसी साल भी पानी उनके घरों में नही घुसता था लेकिन इस साल बारिश के सीजन में यह चौथी बार है जब बारिश का पानी उनके घरों में घुसने को तैयार है। जलजमाव की स्थिति से सिर्फ शहरों के लोग ही नही बल्कि गांव के लोग भी परेशान है। वहीं दीघा में मछुआरों को समंंदर में जाने से मनाही की गई है व दीघा घूमने आए पर्यटकों को भी समंदर किनारे जाने से मना कर दिया गया है। सोमवार के दिन और भी ज्यादा बारिश हुई बारिश बुधवार तक जारी रहेगी। गुरुवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *