March 16, 2025

अवैध संबंध के बारे में जान लेने पर बहू पर लगा ससुर की हत्या करने का आरोप

0
IMG_20211019_171600

खड़गपुर। बहू के अवैध संबंध के बारे में जान लेने पर ससुर को जहर खिलाकर मार देने का आरोप लगा है सकीना खातून नामक बहु पर। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर थाना के कलाग्राम अंचल इलाके की आखरापोता नामक गांव की है। सकीना पर आरोप खुद उसके पति परवेश अली और सास संजुरा बेगम ने लगाया है। परवेश ने बताया कि सकीना ने पीने के पानी में जहर मिलाकर उनके पिता शेख इस्लाम को पिला दिया। आशंकाजनक अवस्था में उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जहां रात में उनकी मौत हो गई। परवेश ने और बताते हुए कहा कि काम के सिलसिले में अक्सर उसे घर से बाहर रहना पड़ता है। इस बात का फायदा उठाकर उसकी बीवी सकीना ने पास गांव के शेख शेराजुल अली नामक शख्स के साथ अवैध संबंध बना लिए। 2 साल पहले भी अपने अवैध संबंध के कारण उसने अपने 7 वर्षीय बेटे की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की थी लेकिन उस समय सास ने बच्चे को बचा लिया था। घटना के बाद सकीना अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। बाद में करीब 19 महिने बाद सकीना दोबारा से घर आई और अपने पति से माफी मांगकर दोबारा घर में रहने की पेशकश की। उस समय जब परवेश ने सकीना को उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने को कहा तो सकीना मुकर गई।

जिसके बाद परवेश ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया। बाद में किसी तरह पार्टी-पॉलिटिक्स का सहारा लेकर सकीना जबरन घर में घुस आई व घर आते ही उसने पहले अपने ससुर की जहर देकर हत्या कर दी। परवेश का कहना है कि सकीना के प्रेमी शेराजुल का तृणमूल में जान पहचान होने की वजह से केशपुर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया। इसलिए उसने मेदिनीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *