April 29, 2025

आंध्रा स्कुल से 46 पंखों की चोरी, 2 गिरफ्तार, 6 पंखे जब्त

0
IMG_20211009_153410

खड़गपुर।   खड़गपुर शहर के न्यू सेटलमेंट स्थित आंध्रा स्कुल में चोरों ने रात के अंधेरे में स्कुल के कमरों से कुल 46 पंखे चुराकर ले गए। उक्त मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है वह 6 पंखे जब्त किए हैं।  नहीं खुली के रहने वाले विष्णु व उसके सहयोगी सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार सुबह जब स्कुल के केयरटेकर ने स्कुल का दरवाजा टूटा देखा तो उसे शक हुआ व अंदर जाकर देखने पर स्कुल के सभी कमरों से पंखे गायब थे। बाद में खड़गपुर टाउन थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने स्कुल में आकर हालात का जायजा लिया व चोरों की तलाश में जुट गई है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों में खड़गपुर शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ी है व अब स्कुल में चोरी की घटना से शहर के लोग गुस्से में है।

दुर्गापूजा के बाद राज्य में स्कुल खुल सकती है ज्ञात हो कि कोरोना काल से स्कूल बंद है।स्कूल के प्रधानाध्यापक के तारकेश्वर अपने बिमार बेटे का उपचार कराने के लिये आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम गये हुये है। टीचर इंचार्ज सत्यनारायण राव मैं थाना में रपट लिखवाया।स्कूल के एक वाइ शंकर राव ने सर्वप्रथम देखा कि स्कूल के शेड में लगाये गये तीन पंखे गायब है।घटना की जानकारी शिक्षकों और स्कूल परिचालन कमेटी को दी गयी।जिसके बाद बाकी क्लास रुम में खोजबीन की गयी।स्कूल में मौजूद 24 क्लास रुम में से 15 क्लास से 43 पंखे गायब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *