March 16, 2025

माओवादियों का धमकी भरा पोस्टर मिलने से इलाके में हड़कंप

0
IMG_20211009_151111

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के 4 नंबर वार्ड के ईश्वरपुर इलाके में आज सुबह माओवादियों का धमकी भरा पोस्टर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों के खबर देने के बाद कोतवाली थाना पुलिस इलाके में पहुंची व पोस्टर को बरामद कर ले गई। हालांकि पुलिस अधिकारी पोस्टर को माओवादियों का मानने से इंकार कर रहे है। इस मामले में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी दिनेश कुमार ने कहा कि लोगों को पोस्टर को लेकर घबराने की कोई जरुरत नही है यहां हर संप्रदाय की मांगो को पुरा किया जाता है यह किसी माओवादियों का काम नही लग  रहा है। फिर भी पुलिस इस मामले में नजर बनाए हुए है तो लोगों को डरने की जरुरत नही है। ज्ञात हो कि बरामद हुए पोस्टर में राज्य सरकार के खिलाफ धमकी भरा संदेश लिखा हुआ था। आदिवासियों को उनका अधिकार क्यूं नही दिया जा रहा? पैसे लेकर नौकरी की बिक्री क्यूं हो रही है? नौकरी का लालच देकर माओवादियों को खरीदा नही जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LjrGQQ8kkHh1Mss, 6krZvvXnVVQSCsL, Hv1GYYk, Cztw1ec, e1Cs89A8GaRnMDt, IREpK5mDn, YTZLmJY1ZDwa, LGTRYNiX22m, Nz7cOW0twvr, rP5lPjjk4uVx