खड़गपुर। बंद पड़े घर का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब साढ़े तीन लाख के गहने व चालीस हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। घटना मेदिनीपुर शहर के अरविंदनगर इलाके में स्थित कार्तिक दासगुप्ता नामक व्यक्ति के घर में घटी। पता चला है कि कार्तिक अरविंदनगर के उस घर में पिछले चार सालों से अपने परिवार समेत किराए पर रह रहा है। अभी इसी सप्ताह कार्तिक अपने परिवार को कोलकाता में किसी परिचित के यहां छोड़कर पांच दिनों के लिए बाहर गया हुआ था। कल जब वह वापस लौटा तो उसने देखा की घर का ताला व खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था। घर के अंदर का सारा सामान बिखरने के साथ ही अलमारी का लाॅक भी टूटा था। कार्तिक के मुताबिक अलमारी में रखे करीब साढ़े तीन लाख के गहने व 40-50 हजार नगद कैश गायब थे। कार्तिक ने मेदिनीपुर कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर में पिछले कुछ महीनों से चोरी व छिनताई की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिसे लेकर यहां के लोग चिंतित है। लोग घर में ताला लगाकर कहीं बाहर जाने से डर रहे है।
2 total views
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com