खड़गपुर। दुआरे राशन योजना के तहत पूरे राज्य की तरह पश्चिम मेदिनीपुर जिले में भी घर-घर राशन पहुंचाने का काम आज से शुरु कर दिया गया। जिले की डीएम रश्मि कमल ने खुद इस मौके पर दो घरों में अपने हाथों से राशन का सामान दिया। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर शहर के पाटना बाजार के जुगनूतला इलाके में आज बड़े स्क्रीन पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दुआरे राशन योजना के उद्घाटन को लाईव प्रसारित किया जा रहा था। वहां जैसे ही मुख्यमंत्री ने योजना का उद्घाटन किया फिर यहां भी जिले की डीएम रश्मि कमल ने हरी झंडी दिखाकर राशन के सामान से भरी गाड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर डीएम के अलावा एडिशनल डीएम कुहूक भूषण, जिले के एसपी दिनेश कुमार, मेदिनीपुर पौर प्रशासक बोर्ड के चेयरमैन सौमेन खान, विशिष्ट समाजसेवी सुजय हाजरा, खड़गपुर ग्रामीण के विधायक दीनेन राय, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष श्यामपद पात्र, निर्मल घोष व अन्य मौजूद थे। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर में दुआरे राशन योजना के उद्घाटन के मौके पर पुरे जिले भर से 1026 राशन डीलर उपस्थित हुए थे। इस अवसर पर ममता बनर्जी ने घोषणा किया कि राज्य के सभी राशन दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को कम से कम दस हजार रुपए मासिक वेतन देना होगा जिसमें से पांच हजार रुपए राज्य सरकार देगी जबकि बाकी के पांच हजार डीलरों को देना होगा। इसके अलावा घर-घर तक राशन पहुंचाने के लिए गाड़ी खरीदने के लिए राज्य सरकार एक लाख रुपए की राशि हर डीलर को सहायता के रुप में देगी। साथ ही राशन घर पहुंचाने पर डीलरों को प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन भी दिया जाएगा।
2 total views
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com