July 19, 2025

दक्षिण-पूर्व रेल्वे मेंस कांग्रेस के वर्कशॉप शाखा 5 का वार्षिक महासभा संपन्न,

0
20211118_222558

खड़गपुर। दक्षिण-पूर्व रेल्वे मेंस कांग्रेस के वर्कशॉप शाखा 5 का वार्षिक महासभा का आयोजन  खड़गपुर शहर के एल एस टाइप मैदान आयोजित किया गया। इस अवसर पर वार्षिक लेखानुदान पारित करने के बाद सुजय बोस को सचिव तथा हेमचंद्र राव को शाखा समिति का सचिव चुना गया। इसके अलावा संगठन के सदस्यों ने रेल का चक्का चलता रहे व देश हमारा बढ़ता रहे के नारे के साथ रेल के खाली पड़े पदों पर जल्द बहाली की मांग की। साथ ही निजीकरण के खिलाफ भी आवाज उठाई। इसके अलावा डीजल शाॅप को कैसे इलेक्ट्रिकेशन में बदला जाए इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर संगठन के वर्कशॉप को-आर्डिनेटर राकेश कुमार सिंह, आर.पद्मावती, वरिष्ठ नेता बी.ईश्वर राव, के.सुरेंद्र कुमार तथा बी.रामा राव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *