खड़गपुर। खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या पांच के कालकाटी इलाके में एक जहरीले सांप के काटने से 11 वर्षीय शेख.मुजाहिद नामक बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने वार्ड को-आर्डिनेटर नफीसा खातून पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे को जिस जगह पर सांप ने काटा था। उस कच्चे रास्ते के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई है जिससे कोई भी जंगली जानवर जैसे सांप वहां आसानी से छिप सकता है। इससे पहले भी वहां पर एक और बच्चे को सांप ने काट लिया था उसकी भी मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी काउंसलर की ओर से उस इलाके की साफ सफाई नहीं कराई गई। लोगों को मजबूरन जान हथेली पर रखकर दिन हो या रात वहां से गुजरना पड़ता है। मुजाहिद भी ट्यूशन पढ़कर आ रहा था तभी रास्ते में उसे जहरीले सांप ने काट लिया व उसकी मौत हो गई। इस मामले में नफीसा खातून ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उक्त इलाके की जल्द सफाई की जाएगी।
2 total views
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com