खड़गपुर। खड़गपुर शहर के बस स्टैंड इलाके के समीप स्थित गुइन ब्रदर्स नामक लाज में आज शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद दमकल को खबर दी गई। बाद में वहां पहुंचकर दमकल की दो इंजनों ने कुछ देर मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पता चला है कि आग लाज के पूजा घर में लगी थी। आग लगने की वजह पूजा घर में रखी दीपक को बताया जा रहा है। लाज के कर्मचारी का कहना है कि पूजा रुम में जल रही दीपक की वजह से आग पहले परदे व फिर वहां रखी ज्वलनशील पदार्थों में लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटें तेज होने लगी। धुंआ निकलता देख वे लोग हरकत में आए व फिर तुरंत दमकल को खबर दी गई। दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे किसी बड़े जान माल का नुकसान होने से बच गया।
5 total views
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com