June 15, 2025

खड़गपुर में दिव्यांग नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, आरोपियों को 4 दिनों की पुलिस हिरासत नाबालिका का कराया गया मेडिकल जांच

0
20211107_215424

खड़गपुर। भाईदूज के दिन खड़गपुर के बड़ाबत्ती इलाके से एक गूंगी, बहरी 15 वर्ष की नाबालिगा के साथ लगातार दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने के अरविंद नामक एक स्थानीय युवक को हिरासत में लिया है। इधर नाबालिगा का मेडिकल चेकअप करवाने के लिए पुलिस उसे हिजली ग्रामीण अस्पताल भेजा है व इधर युवक को 4 दिनों की रिमांड मेले पुलिस पुछताछ कर रही है। सुत्रों  से पता चला है कि भाईदूज के दिन खड़गपुर के बड़ाबत्ती काली मंदिर में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। घरवालों ने सोचा पीड़ित  नाबालिगा भी वहीं कार्यक्रम देखने गई थी। अनुमान के मुताबिक युवक ने नाबालिगा को बहला फूसलाकर एक खाली पड़े पंप हाउस में ले गया व फिर उसके हाथ-पैर बांधकर कई दफा उसके साथ दुष्कर्म किया व फिर रात में उसे घर के समीप छोड़ दिया। नाबालिका के माता-पिता ना होने से नाबालिगा दादा दादी के पास रहती। स्थानीय लोगों का कहना है कि कल शाम से ही पीड़िता लापता थी। खड़गपुर नगरपालिका  प्रशासक प्रदीप सरकार ने घटना की निंदा करते हुए कहांं की मामले की जांच होनी चाहिए व दोषियों को सजा मिलनी चाहिए ।रेलवे के पंप हाउस में उक्त घटना कैसे घटी व युवक को पंप हाउस की चाबी कैसे मिली इसकी भी जांच होनी चाहिए उन्होंने आरोपी को भाजपा समर्थक बताया जबकि भाजपा घटना को राजनीतिक रंग देने की निंदा की। पता चला है कि पड़ोसी युवक का नाबालिग के घर के समीप आना जाना था पुलिस 24 वर्षीय युवक को  गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां जज ने उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पीड़ित की मेडिकल परीक्षण करा रही है वह गैंगरेप से इनकार किया है। घटना से इलाके में उत्तेजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *