मेदिनीपुर के.डी कालेज को दूसरा कैंपस बनाने के लिए आबंटित की गई 5 एकड़ जमीन

723
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन की ओर से मेदिनीपुर के.डी कालेज का दूसरा कैंपस बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन चिन्हित गया है। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर के मुड़ाडांगा मौजा इलाके में यह जमीन आबंटित की गई है। जिसे देखने के लिए आज कालेज के अध्यक्ष दुलाल चंद्र दास, कालेज के अध्यापक व गवर्निंग बाडी के सदस्य विवेकानन्द दास पात्र व प्रदीप माईति, इंद्रजीत पानिग्रही, कोषाध्यक्ष अभिजीत मंडल, बीएलआरओ प्रनवेश प्रधान व बीएलआरओ आफिस के अमीन अतनू मंडल व अन्य अधिकारी वहां गए हुए थे। बाद में जमीन देखने पर संतोष जाहिर करते हुए कॉलेज के अध्यक्ष दुलाल चंद्र दास ने कहा की के.डी कालेज में कई सारे विषयों की पढ़ाई होती है जिसके कारण मौजूदा कैंपस छोटा पड़ जाता है इसी वजह से कॉलेज प्रशासन की ओर से पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समक्ष दूसरा कैंपस बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्ताव को मानते हुए जिला प्रशासन को जमीन आबंटित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मिली हुई जमीन से वे लोग संतुष्ट है व जल्द ही वहां आगे का काम शुरु किया जाएगा। ज्ञात हो कि उसी इलाके में मेडिकल कॉलेज का दूसरा कैंपस बनाने के लिए भी 15 एकड़ जमीन आबंटित की गई है।

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com