एटक का आठवां जिला सम्मेलन हुआ आयोजित

257
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के साहा चौक स्थित एक होटल में आज ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस यानी एटक का आठवां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर विप्लव भट्ट, उज्जवल मुखर्जी दीपक करण, अनय चक्रवर्ती व अन्य उपस्थित हुए। सम्मेलन के दौरान बासुदेब बनर्जी ने कहा कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले में नए कल-कारखाने तो खुल नही रहे है वहीं रामस्वरूप जैसे कई पुराने कारखाने भी सालों से बंद पड़े है। सरकार उन्हें खोलने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। ऐसे में जिले में रोजगार के अवसर कहां से पैदा होंगे। खड़गपुर रेल्वे वर्कशॉप में भी हजारों वैकेंसी खाली पड़ी हुई है लेकिन कोई भी मिनिस्टर उसे भरने की कोशिश नहीं कर रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्र नौकरी करेंगे तो करेंगे कहां। उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है मौजूदा सरकार से बेहतर वामपंथियों की ही सरकार थी। इसलिए उन्हें उम्मीद है की आने वाले नगरपालिका चुनाव में वामपंथी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com