मानिकपाड़ा बीट हाउस में बने नए 30 बेडों वाली पुलिस बैरक के उद्घाटन के अवसर पर रक्तदान व नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित, गोलबाजार बॉयज क्लब की ओर से किया गया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

खड़गपुर। झाड़ग्राम जिले के मानिकपाड़ा बीट हाउस में बने नए 30 बेडों वाली पुलिस बैरक का उद्घाटन जिले के एडिशनल एसपी कल्याण सरकार ने किया। इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें 67 लोगों ने रक्तदान दिया। इस अवसर पर जिले के डीएसपी(ट्राफिक) मिहिरलाल नश्कर. मानिकपाड़ा रामकृष्ण सेवाश्रम के सन्यासी भवानंद महाराज, मानिकपड़ा पुलिस बिट हाउस के ओसी अंजनकुमार माईति उपस्थित थे। इसके अलावा लगभग 130 ट्रक चालकों व खलासियों का निशुल्क नेत्र परीक्षण मेदनीपुर रोटरी हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया।

इधर गोलघर बॉयज क्लब की ओर से आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में कुल 117 का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 17 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। यह जानकारी रोटरी आई हॉस्पिटल मेदनीपुर के फील्ड ऑफिसर आलोक एरिक ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *