सिविल सर्विसेस नौकरी के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए विद्यासागर विश्वविद्यालय में वर्कशॉप

331
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के विद्यासागर विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं का सिविल सर्विसेज के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मेदिनीपुर की जिलाशासक डा.रश्मि कमल व जिले के एसपी दिनेश कुमार मौजूद थे जोकि खुद सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास कर अपने पदों पर पहुंचे है। विश्वविद्यालय के वर्कशॉप में छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए दिनेश कुमार ने कहा की आप हिंदी, अंग्रेजी व बांग्ला किसी भी मीडियम के क्युं न हो या आपके पास भले ही ज्यादा पैसा न हो। यह सब चीजें किसी प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए बाधा नही डालती है। बस जरुरत है तो दृढ़ संकल्प की। डा.रश्मि कमल ने कहा कि विद्यार्थियों को खुद आगे आकर एक अधिकारी की तरह अपने लिए स्वयं लक्ष्य निर्धारित करना होगा। तभी वह प्रशासनिक अधिकारी के पद को संभालने के लायक बनेंगे। वर्कशॉप में जिलाशासक व एसपी से बेझिझक बातचीत करते हुए छात्र-छात्राएं बेहद खुश हुए। इस अवसर पर पूर्व आईपीएस चंपक भट्टाचार्य, दृष्टिहीन आईएएस केंपा होन्नाईया, एसडीपीओ सुदीप सरकार के अलावा तुषार सिंग्ला, कुहूक भूषण, सुमन बिश्वास व विश्वविद्यालय के अध्यापक सत्पजीत साहा, तपन कुमार दे व डा.जयंत कुमार नंदी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com