खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के ग्वालतोड़ थाना इलाके के दुर्गाबांध जंगल में मधुमक्खियों के डंक मारने के कारण गोपाल बाडुई(45) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य शख्स भी मधुमक्खियों के डंक के कारण ही घायल है। पता चला है कि गोपाल पेशे से लकड़ी व्यवसायी था। अपने काम के सिलसिले में वह आज दोपहर ग्वालतोड़ के जिरापाड़ा अंचल आया हुआ था। काम होने के बाद जब वह अपनी बाइक में सवार होकर जंगल के रास्ते से गुजर रहा था तभी वहां मधुमक्खियों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। दर्द के कारण वह अपनी बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागा लेकिन मधुमक्खियों ने उसका पीछा नही छोड़ा व फिर थोड़ी देर बाद वह वहीं जंगल में गिर पड़ा। पता चला है कि गोपाल से पहले भी दो और लोग बाइक में सवार होकर उसी रास्ते से गुजरे थे व उनपर भी मधुमक्खियों ने हमला किया था लेकिन वे किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहे। जिसके कारण उनकी जान बच पाई लेकिन डंक के कारण घायल वे भी हुए। बाद में उन्होंने ही बताया की जंगल में मधुमक्खियों ने उनपर हमला किया था व उनके बाद भी एक शख्स गाड़ी से उनके पीछे ही आ रहा था। लेकिन वह जंगल से बाहर नही आ पाया।जिसके बाद स्थानीय लोग उसकी तलाश में जंगल में गए तो गोपाल को अचेत अवस्था में पड़ा पाया। उसे बरामद कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com