खड़गपुर, कांग्रेस की ओर से वार्ड 16 से बी कलावती वार्ड 11 से परमिता घोष व वार्ड 6 से कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है जबकि मधु कामी सहित कई अन्य मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
इधर टीएमसी से टिकट ना मिलने पर जगदंबा गुप्ता अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है जो कि टीएमसी से टिकट मिलने के बावजूद भी टीएमसी के वार्ड 26 के प्रत्याशी शमिता दास ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है जाए तो की समित आधार को पहले 28 नंबर से उतारा गया था पर बाद में उसे 26 नंबर से टिकट दी गई जबकि 28 से रवि शंकर पांडे की पत्नी रीता पांडे को टिकट मिला है कांग्रेस का झंडा पकड़ने वालों में से बंटा मुरली, तपन प्रधान व कई अन्य नेता शामिल है
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com