खड़गपुर। 21 से 30 तक विद्यासागर आबासन में होगा क्राफ्ट बाजार यानि हस्तशिल्प मेला यह जानकारी चाइल्ड सपोर्ट एंड वी के सचिव वाचस्पति चौधरी ने टाउन हाल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी।
वाचस्पति चौधरी ने बताया कि चाइलंड सपोर्ट एंड वी अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। मेले का उद्घाटन के अवसर पर डीसी हैंडीक्राफ्टस श्रीमति नीरा लक्ष्मी पिलाई, केंद्र सरकरा सेंट्रल वेलफेयर बोर्ड के पूर्व सचिव एम एस प्रवाज व अऩ्य रहेंगे। इस अवसर पर कुल 75 स्टाल बिहार, उड़ीसा, मुंबईष दार्जलिंग, मुर्शिदाबाद, सागर व अन्य जगहों से होगा। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें लोक नृत्य कवि सम्मेलन शामिल है। वाचस्पति ने बताया कि हैंडीक्राफ्टस को बढ़ावा देने के लिए वे लोग आय़ोजन कर रहे हैं जिससे कारीगर के परिवारों का आर्थिक उन्नति हो सके। इससे पहले ट्राफिक व खड़गपुर कालेज मैदान में आयोजन हो चुका है कोविड के चलते आयोजन में बाधा आई थी। उन्होने बताया कि चाइल्ड सपोर्ट एंड वी अब तक 61 हजार 578 बच्चों को सहयोग कर चुकी है।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com