खड़गपुर। डॉन बास्को का समर कैंप 15 मार्च से शुरु होकर 30 मार्च तक चलेगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। स्कूल में आयोजित कैंप में खेल, संगीत व नृत्य सहित अन्य इवेंट में हिस्सा ले सकेंगे स्कुली बच्चे। स्कुल प्राचार्य आर के मोजेज ने बताया कि स्कुल के बाहर के बच्चे भी समर कैंप मं भाग ले सकेंगे। कैंप रजिस्ट्रेशन फीस सभी प्रतिभागियों के लिए एक हजार रु है व अगर डान बास्को स्कुल के बाहर के बचचे रोबोटिक्स करना चाहे तो एक हजार रु अतिरिक्त चुकाने होंगे। प्राचार्य मोजेज ने बताया कि सभी विधाओं के लिए विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे। उन्होने बताया कि एरो माडलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कम होने के लिए फिलहाल इसे रद्द कर दिया गया है। समर कैंप में 3 से 18 तक के बच्चे भाग लेंगे जबकि रोबोटिक्स 10 से 16 सात तक के बच्चे भाग लेगें। बच्चे अपनी पसंद के खेल के अलावा संगीत व नृत्य में भी हिस्सा ले सकेंगे। कैंप में क्रिकेट, स्वीमिंग, बास्केटबाल, शतरंज, टेबुल टेनिस. किड्स पूल सहित कई अन्य तरह के खेल शामिल है। बच्चों को सफेद टी शर्ट, ट्रैक पैंट्स, स्पोर्ट्स शूज में आना है व घर से पानी बोतल व नाश्ता ला सकते हैं जबकि जंक फूड से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी गई है। स्कुल के चेयरमैन अशोक अग्रवाल का कहना है कि कोविड के कारण बच्चों पर बुरा असर पड़ा है समर कैंप से आसपास के बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थय पर अच्छा असर पडेगा।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com