भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री, भारत सरकार से दिल्ली में मिला।इस अवसर पर रेल कर्मचारियों की समस्याओं से एक मांग पत्र सौंपा। रेल मंत्री ने विस्तार से चर्चा किया।
रेल मंत्री के सामने पवन कुमार ने रात्रि भत्ता सभी को बिना सीलिंग के देने, आवास भत्ता मिलने में हो रही कठिनाई, न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, रेलवे का निजीकरण व निगमीकरण पर रोक लगाने , कर्मचारियों पर बढ़ रहे अत्याचार व दबाव आदि पर विस्तार से चर्चा किया। रनिंग स्टाफ के लिए ट्राली बैग की व्यवस्था को हटाकर पुरानी व्यवस्था “लाइन बाॅक्स” लागू करने की मांग की गई है। ट्रेक मेंन्टेनर को तकनीकी स्टाफ घोषित कर तदनुसार सभी सुविधाएं देने का मुद्दा पर रेल मंत्री जी का आकृष्ट कराया गया है। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे का निजीकरण या निगमीकरण की कोई योजना नहीं है। रेल कर्मचारियों पर अत्याचार करने वालोें पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही भ्रष्टाचार मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
Leave a Reply