ओल्ड सेटलमेंट में टीएमसी समर्थक की गोली मार हत्या, इलाके से कारतूस बरामद, फायरिंग कर बदमाश फऱार, जांच में जुटी पुलिस

375
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

✍रघुनाथ प्रसाद साहू /9434243363

खड़गपुर, ओल्ड सेटलमेंट में गोली मार टीएमसी समर्थक प्रसाद राव की हत्या कर दी गई घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक रेलकर्मी व टीएमसी समर्थक प्रसाद राव सोमवार की रात लगभग पौने दस बजे ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर के समीप अपने चार अन्य साथियों के साथ थे तभी अचानक गिरि मैदान की ओर से स्कुटी में सवार तीन लोग आए बीच में बैठे युवक ने पहले तीन गोली प्रसाद को टारगेट कर दागी उसके बाद पीछे में बैठे युवक ने भी दो तीन राउंड फायरिंग की प्रसाद को चार से पांच गोली लगने की खबर है

प्रसाद के पेट, पैर व अन्य जगहों पर गोली लगी घटना के बाद तीनों बदमाश स्कुटी में सवार होकर गोलबाजार की ओर भाग गए। प्रसाद को रेल मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे च घोषित कर दिया। घटना के बाद टीएमसी नेतागण अस्पताल पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया। पता चला है कि प्रसाद श्रीनू नायडू हत्या कांड का चश्मदीद गवाह था व पहले श्रीनू नायडू के साथ था बाद में चेयरमैन प्रदीप सरकार के सथ घनिष्ठता बढ़ी इस बार नगरपालिका चुनाव में भी प्रसाद ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी यहां तक कि बीते दिनों

आईएनटीटीयूसी की ओर से बिस्कुट फैक्ट्री में जो ज्ञापन दिया वहां भी प्रसाद उपस्थित थे। पता चला है कि ओल्ड सेटलमेंट में प्रदीप सरकार के आफिस के पास ही वेंकट उर्फ प्रसाद का घऱ है प्रसाद शादीशुदा है व उसका बच्चा भी है। पुलिस घटनास्थल से कारतूस बरामद किया है व मामले की जांच में जुट गई है खड़गपुर के एसडीपीओ दीपक सरकार ने मौके में पहुंच जाच में जुटे हैं।हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है  प्राथमिक अनुमान है कि आपसी रंजिश के कारण ही घटना हुई । टीएमसी भी इसे राजनीतिक घटना मानने से इंकार कर रही है हालांकि मामले में पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। ज्ञात हो कि आज के ही सन 99 की दोपहर में बदमाशों ने गोली मार कर मानस चौबे की हत्या कर दी थी 23 साल बाद भी शहर में बदमाशों का तांडव जारी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com