वज्रपात से 6 लोगों की मौत कई अन्य घायल, दीघा के समुद्र में दो दोस्तों की हुई मौत, खड़गपुर ग्रामीण इलाके में महिला की भी गई जान

335
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर। शुक्रवार को हुई बारिश से जहां लोगों ने तपती गरमी से राहत की सांस ली वहीं वज्रपात से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में 6 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई अन्य घायल हो गए जानकारी के अनुसार दीघा के दो पर्यटक जो समुद्र में गए थे वज्रपात के कारण मौ हो गई जिसमें उत्तर 24 परगना के हालिशहर के सुगम पाल व नदिया के शुभजित पाल शामिल है। सुगम अपनी पत्नी तियासा सहित तीन अन्य दोस्त के साथ दीघा घूमने आए थे घटना के वक्त फोटोग्राफर फोटो खींच रहे थे जिसे लेकर कुल 6 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए जिसमें से दो की मौत हो गई पता चला है कि बीते साल ही सुगम व तियासा की शादी हुई थी। इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी थाना के इसाते मं 10 वर्षीय खादू हांसदा व कलसीभांगा की रहने वाली आमिना बीबी की मौत हो गई। खादू खेत में गाय चराने गया था। पिंग्ला थाना के बेलाड़ गांव में कार्तिक बास्के की मौत खेत में काम करते समय हो गई जबकि खड़गपुर ग्रामीण इलाके में तेतुलमुड़ी सांकवा में रीना हेम्ब्रम नामक 38 वर्षीय महिला की मौत उशके घर के समीप वज्रपात की चपेट में आने स हो गई। वज्रपातकी चपेट में आने  से कई जानवरों की भी मौत हो गई ।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com