January 22, 2026

खड़गपुर के आंधी पीड़ितों को दीप महिला समिति द्वारा तिरपाल प्रदान

0

खड़गपुर के आंधी पीड़ितों को दीप महिला समिति द्वारा तिरपाल प्रदान किया गया।बीते दिनों  खड़गपुर के विभिन्न वार्डों के कमजोर और कच्चे मकान निम्नचाप के कारण आई भयावह आंधी के चपेट में आने से मकानों के छत के टीन उड़ गए साथ पेड व पेड की डालियां टूट कर गिरने से काफी क्षति हुई . इन क्षतिग्रस्त इलाके के प्रभावित परिवारों में खड़गपुर की दीप महिला समिति रविवार के दिन तिरपाल  सहायता स्वरुप दी

इधर गालूडीह व डी. वी. सी. बांध से रबृहद परिमाण में पानी छोडे जाने के कारण केशियाडी के सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर काफी बढ गया है और आस – पास के केशियाडी ब्लाक के ग्रामांचलों में बाढ की स्थिति बन गई है कच्चे मकान के बाशिंदों

दो को समस्याओ़ं का सामना करना पड रहा है . दोनों बांधों से कुल 5 लाख 89 हजार 308 क्यूसेक पानी छोडे जाने से भोसरा से होकर गुजरने वाली सुवर्णरेखा में बाढ़ आई हुई है .केशियाडी ब्लाक के हरिपुरा , डेमुरपुरा , राउतारापुर ,आमलासाई व भोसरा सहित अन्य ग्राम बाढ प्रभावित है . साथ ही सुवर्णरेखा नदी में लगातार बढते जल स्तर से पानीतोनिया , बाली डांगरी , खोलाई , पानसोई आदि दांतन ब्लाक के ग्रामवासी भी खासे दहशत में हैं .पुलिस प्रशासन की ओर ग्राम वासियों को सतर्कता संबंधी सूचना की घोषणा कर दी गई है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *