






बुधवार लगातार 3-4 घंटे की बारिश में रेल नगरी खड़गपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए . पानी ठहरने का मुख्य कारण जहां अतिवृष्टि है वहीं ध्वस्त निकासी व्यवस्था भी एक अहम कारण है . यह हर वर्ष की एक आम समस्या है जिससे जहां एक ओर शहरवासी परेशान हैं वही पौर सभा निर्विकार नजर आती है . हांलाकि विरोधी माकपा द्वारा हाल ही में ज्ञापन दिया गया एवं प्रदर्शन भी किया गया मगर नतीजा शून्य बटे सन्नाटा . चरमराए निकासी व्यवश्था जनित समस्या जनता आज भी भोग रही है .निचले इलाको मे घुटनो तक जल जमाव है . जबकि बारिश अभी बाकी है.
मालूम हो यह बारिश खड़गपुर पौर सभा इलाकों सहित रेल इलाके व खड़गपुर रेल स्टेशन के सब-वे में भी जलजमाव का कारण बना नतीजतन सब-वे से की जाने वाली सुरक्षित यातायात बाधित हो गई .


वार्ड नंबर 32 में बारिश ज्यादा होने के कारण बारिश का पानी बस्ती इलाकों में घुस ना जाए इसलिए वार्ड काउंसलर मुकेश हुमने कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में घूम घूम कर पानी निकालने को प्रयासरत दिखे।
Leave a Reply