खड़गपुर। उदीयमान भाष्कर को अर्ध्य देने के साथ ही चार दिनों से चले आ रहे छठ का समापन हुआ अर्ध्य के बाद व्रतियों ने उपवास खोले। सोमवार तड़के खड़गुपर शहर के मंदिर तालाब, कंसावती नदी, आयमा व अन्य घाटों में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे व उदीयमान सूर्य़ को अर्ध्य दिया गया। खरीदा मंदिर तालाब में नूतन केशरवानी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त चाय की व्यवस्था की गई थी। आयमा में सेंट जान एंबुलेंस की ओर से फर्स्ट एड कैंप असीमनाथ की ओर से लगाया गया था व सूर्य संगठन कमेटी की ओर से सहयोग दिया गया ।
इध
इधर मलिंचा रोड में यूको बैंक के समीप वाहन में छठ का डाला रख जैसे ही सूरज शर्मा नामक युवक मुड़ा मलिंचा से खरीदा की ओर से आ रहे तेज वाहन की चपेट में आ गया जिससे दोनों घायल हो गया पता चला है कि युवक के सिर पर हेलमेट था इसके बावजूद वह बी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद घायलों को खड़गपुर महकमा अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। पता चला है कि सूरज पुटी तालाब के पास का रहने वाला है व उपवास किए हुए था। इधर गुजरात के मोरबी पुल हादसे व मेदिनीपुर के डीएवी घाट में मंच के गिर जाने से हुए हादसे के बाद विभिन्न जगहों में आयोजको की ओर से लगे हुए माइक में श्रद्धालुओं को पानी में सतर्क रहने की सलाह दी जा रही थी।
For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 // Email us - raghusahu0gmail.com