सड़क दुर्घटना में सिविक पुलिस की मौत से पुलिस महकमे में शोक , राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 में घटी घटना

230
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

खड़गपुर, सड़क दुर्घटना में सिविक पुलिस की मौत से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त हो गया। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्घ संख्या 6 में कलाईकुंडा बीट हाउस के जटिया के पास मंगलवार की शाम ट्रेलर की चपेट में आने से राजकुमार राणा नामक 33 वर्षीय सिविक की मौत हो गई जबकि बाईक में सवार एक अन्य बाल बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक राजकुमार कलाईकुंडा के केशियापाता गांव का रहने वाला था व उसकी नियुक्ति झाड़ग्राम अनुमंडल के सांकराईल थाना के डीआईबी में हुई थी। कालीपूजा के अवसर पर खेमाशुली में झुमुर नाच का योजन किया गया था जिसके एंकर को लेकर राजकुमार जलपान के लिए गया था व राजमार्ग से वापस आ रहा था तभी गैस टैंकर की चपेटे में आ गया। राजुकमार को खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। खड़गपुर शहर थाना पुलिस राजकुमार के शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन को सौंप दिया। कलाईकुंडा बीटहाउस प्रभारी अरुणोदय चक्रवर्ती ने बताया कि घटना के बाद गैस लदे ट्रेलर को जब्त किया गया है जबकि ड्राइवर फरार है पता चला है कि घटना के बाद भी शो मस्ट गो आनके तर्ज पर झुमुर कार्यक्रम संपन्न हुआ। राजकार के दो बेटी व एक छोटा बेटा है। दो भाईयों में राजुकमार बड़ा था जबकि छोटा बेरोजगार है मां नहीं है परिवार की जिम्मारी राजकुमार के कंधे पर थी। राजकुमार के ममेरे भाई जो कि भसराघट निवासी है उसने बताया कि राजकुमार हेलमेट पहने हुए था ट्रेलर का चक्का उसके सीने से गुजर गई जिससे उसकी मौत हो गई सीने के अलावा सिर जख्मी हुआ है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com