December 5, 2025

काली पूजा में एसडीओ ने की शिरकत, खरीदा बोड़ो काली मां विसर्जित, 36 पाड़ा में अन्नदान

0
IMG-20221027-WA0127

खड़गपुर के एसडीओ दिलीप मिश्रा ने इंदा विद्यासगपुर स्थित अंकुश क्लब की ओर से आयोजित काली पूजा में पूजा अर्चना की व फीता काट उद्घाटन किया। एसडीओ ने लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी।

इधर मलिंचा स्थित श्री श्री नटराज काली मंदिर में दिव्यांगो को कृत्रिम अंग दिए गए।

छत्तीसपाड़ा स्थित सिकंदर ब्वायज क्लब की ओर से दो हजार लोगों को अन्नदान कराया गया। इस अवसर पर बतौर अतिथि हेमा चौबे उपस्थित रही।

इधर ट्राफिक रोड स्टार क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इंडियन आइडल व सारेगामा ख्यात अहाना सामंत व कोलकाता बैंड कौशिक चक्रवर्ती ट्रुप ने समा बांधा। गुरुवार की रात खरीदा के बोड़ो काली पूजा का विसर्जन आकर्षण का केंद्र बना रहा। कई तरह के गाजे बाजे के साथ मूर्ति विसर्जित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *