टैंकर की चपेट में आने से ट्रेलर चालक की मौत, बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था मृत चालक, घातक टैंकर चालक भी घायल, टैंकर जब्त

बिहार के मुज्जफरपुर के रहने वाले विनोद ठाकुर (47) सुदुर बंगाल में टैंकर चला परिवार का पेट पाल रहा था उसके उपर तीन बच्ची व एक बेटे की जिम्मेदारी थी जिसमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है पर अब भी काफी जिम्मेदारी सिर पर था जिसके कारण रिपली एंड कं स्टीवडोरिंग एंड हैंडलिंग प्राइवेट लि. में वाहन चलाता था। सोमवार की देर रात हल्दिया से राक फास्फेट ट्रिप टैंकर में लादकर खड़गपुर के इशिका कंपनी में माल अनलोड कर वापस हल्दिया की ओर जा रहा था देर रात होने के कारण एनएच 6 में बसंतपुर के पास मां मनसा में खाना खाया व वहां से फिर वाहन की ओर जा रहा था ताकि सफर पूरा किया जा सके। पर दुर्भाग्य खड़गपुर से डेबरा की ओर जा रहे ट्रेलर ने अचानक तेज गति से आकर विनोद को चपेट में ले लिया जिससे उसके चीथड़े उड़ गए। घटना के बाद ट्रेलर चालक ने दो अन्य वाहनों को भी धक्का मारा पर ट्रेलर ड्राइवर के भी घायल होने के काऱण भाग ना सका। पुलिस ट्रेलर को जब्त किया है. जबकि चालक का डेबरा अस्पताल मं इलाज चल रहा है। खड़गपुर ग्रामीण थाना पुलिस विनोद के शव को बरामद कर खड़गपुर महकमा अस्पाताल में अंत्यपरीक्षण कराया है। खड़गपुर ग्रामीण थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है व परिजनों को खबर दी गई है ताकि अंतिम संस्कार के बाद शव को परिजन को सौंपा जा सके। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। रिपली कंपनी से जुड़े मुमताज ने बताया कि कुल पांच वाहन माल देने आए थे जिसमें से तीन वाहन आगे बढ़ गए थे। कंपना के एक अन्य टैंकर के चालक घटना के चश्मदीद गवाह बने उन्होने ही घटना की जानकारी दी।

On tuesday at about 00.05 hrs one vehicle having Regd no WB 23B 8864 which was going from Kharagpur to Debra side dashed one driver namely Binod Thakur of vehicle no 31N 0055 who was crossing the NH 16 Road near Maa Manasa Hotel at Basantapur, resulting he received grievous injury and died on the spot. On the complaint Kharagpur local PS case No 827/22 dt. 11.10.22 u/s 279/304A/338/427 IPC arising out UD case No. 120/22 dt. 11.10.22 has been started
after receiving message  Vinod Thakur (who is s/o Jagadish Thakur Vill Panachhapra PO Panachhapra URT Sanrha sumar PS Motipur Dist Mujafarpur Bihar) family reached kharagpur.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *