पश्चिम बंगाल की नई सडकों के निर्माण पर 3 लाख करोड खर्च की जाएगी . राज्य सरकार का सहयोग वांछनीय : नितिन गडकरी

185
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

जे.आर गंभीर

पश्चिम बंगाल के सडक व्यवस्था में गुणात्मक उन्नती के लिए केंद्रीय सरकार सचेष्ट एवं प्रतिबद्ध है . भाजपा सांसद जब चाहें दिल्ली आकर यहां के सडक संबंधी समस्या पर हमसे कह सकते हैं उनकी सामस्याएं अधिकारियों से कह कर समाधान की जाएगी . शुभेंदू अधिकारी , दिलीप घोष एवं लॉकेट चटर्जी कई बार मुझसे मिलकर बंगाल की सड़क से जुडी समस्याओं पर चर्चा की है . ” ये बातें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खड़गपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग – 6 के खेमासूली से चिचडा खंड के नवनिर्मित 55 किलोमीटर लंबी 4 लेन की सडक के वर्चुअल उद्घाटन के मौके पर बीते बृहस्पतिवार की शाम को कही .

उन्होने आगे कहा ” पश्चिम बंगाल के सडकों के गुणमान को उन्नत करने एवं नई सडकों के निर्माण में 3 लाख करोड खर्च की जाएगी . इस विषय में दलीय सांसद जिस तरह मुलाकात – बात कर रहे हैं उसी तरह राज्य की मुख्य मंत्री का सहयोग भी वांछित है. सभी पक्ष साथ आएं तभी विकास कार्य आसानी से संभव होगा . हम पश्चिम बंगाल की सड़कें अमेरिका जैसी बनाना चाहते है ” खेमासूली से चिचडा तक 55 किमी. लेंबी 4 लेन सडक कुल 613 करोड की लागत से बन कर तैयार हुई है . इस आयोजन में पश्चिम मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष , राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदू अधिकारी . झाड़ग्राम के सांसद कुणार महतो , पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंग महतो , हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी एवं सुरिंदर अहलुवालिया उपस्थित थे .

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com