खड़गपुर के बीएनआर मैदान में क्रिसमस का उद्घाटन किया बांग्ला अभिनेत्री पाओली दाम ने, क्रिसमस की शाम प्रस्तुति देंगे मीर

 

Click link

click https://youtu.be/Ec-vsc16tJU

एलेक्टिक फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर की ओर से  खड़गपुर के बीएनआर मैदान में क्रिसमस कार्निवल का उद्घाटन बांग्ला फिल्म की अभिनेत्री पाओली दाम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मेदिनीपुर रेंज के डीआईजी प्रसून बांधोपाध्याय, पूर्व चेयरमैन प्रदीप सरकार, कलाकार सोहिनी सरकार, एना साहा , देबोलिना कुमार, व अन्य उपस्थित थे। क्रिसमस की संध्या रेडियो जॉकी मीर का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर आर्ट व फोटोग्राफी प्रदर्शनी फैशन शो, रील जोन सहित मनोरंजन के कई कार्यक्रम रखे गए हैं।

इस मौके पर पत्रकारों से मुखातिब अभिनेत्री पाओली दाम कार्यक्रम के आयोजको को धन्यवाद देते हुए कही चूंकि बीते 2 वर्षों तक लोग किसी किस्म की मनोरंजन मे शामिल नही  हो पाए हैं इस नजरिए से इस तरह का एक आयोजन जनता को आनंदोत्सव का एक अवसर प्रदान करेगा . खड़गपुर और आसपास के लोग मनोरंजन का आनंद लेंगे साथ ही सबको क्रिसमस की व नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी . साथ-साथ कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए सावधानी बरतने की भी बात कहते हुए कही कि हमसब पहले ही तो काफी कठिन दौर से गुजर चुके हैं इसीलिए हमारे पास अनुभव तो है . हम अपने तईं सावधानी बरतें , अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं यही काफी है. फिल्मों की चर्चा पर उन्होने कहा कोलकाता में आयोजित 28 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन उनकी फिल्म छाद (छत) पुरस्कृत हुई है जिसके निर्माता एनएफडीसी हैं और निर्देशक हैं इंद्राणी . इंद्राणी कि यह प्रथम फीचर फिल्म है . फिल्म अभी किसी थिएटर में रिलीज नही हुई है . फिल्म के पुरस्कृत  होने पर अभिनेत्री पाओली दाम ने अपनी खुशी जाहिर की। .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *