नव वर्ष के मौके पर हाथी के हमले में कृषक की मौत

173
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एक गांव में 45 वर्षीय एक कृषक हाथी के हमले से मारा गया. यह घटना सालबनी ब्लॉक के जलहरि गांव के 45 वर्षीय कृषक प्रशांत राना के साथ बीते शनिवार की रात 8 बजे के करीब घटी .

वह अपने आलू के खेत से हाथी को अन्यत्र खदेड़ कर अपने आलू की फसल की रक्षा करने की चेष्टा कर रहा था इतने में अचानक हाथी के जवाबी हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी जान चली गई . मेदिनीपुर वनविभाग के अचंतर्गत भादूतला रेंज के मोपाल बिट पर दल से बिछडे़ हुए एक बडे दांत वाले हाथी के आक्रमण से यह दुर्घटना घटी . इलाके में इस घटना से शोक की लहर है . साथ ही ग्रामवासी वन विभाग पर काफी आक्रोशित भी हैं . रात 9 बजे पीड़ाकाटा थाना के पुलिस घटनास्थल से देह बरामद की और देर रात अंत्यपरीक्षण के लिए लाश मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिए . पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार को प्रशांत राना का देह अंत्यपरीक्षन कर परिजनों के सुपुर्द की जाएगी साथ ही सरकारी मुआवजे के ₹ 5 लाख में से फिलहाल ₹ 3 लाख 75 हजार की राशि का चेक अविलंब सौंपा जाएगा . अंत्यपरीक्षण की रिपोर्ट आने के पश्चात मुआवजे की शेष ₹1लाख 25 हजार की राशि दी जाएगी . स्थानीय सूत्रों से प्राप्त कानकारी अनुसार 7-8 माह पूर्व प्रशांत को पत्नी वियोग हुआ था प्रशांत के 2 पुत्र हैं व उनमें एक शादीसुदा है . वे बताए – ” काफी मना करने कै बावजूद पिता हाथी खदेडने गए थे और हाथी के जवाबी हमले में गंभीर तौर पर घायल होकर मारे गए . “

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com