खड़गपुर SERSA स्टेडियम होगा आधुनिक सुविधाओं से लैस , किराए पर दे रेवेन्यू बढ़ाएगी रेल

388
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

रेल नगरी खड़गपुर के साउथ साइड में स्थित SERSA स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर एवं आधुनिक साज-सज्जा व सुविधाओं से युक्त कर इसे कॉर्पोरेट हाथों में देकर आय किए जाने की योजना बन रही है . यह खड़गपुर की वही स्टेडियम है जहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खड़गपुर के रेल विभाग में कार्यरत रहते हुए अभ्यास किया करते थे लेकिन इधर कोविड महामारी के बाद से सबकी जीवन शैली बदल गई है वर्तमान समय में सेरसा स्टेडियम की देख-भाल में भी कमी नजर आ रही थी अतः हालात के मद्देनजर इसे दुरुस्त और नई सुविधाओं से लैश कर कॉर्पोरेट हाथों के हवाले कर आय बढाने व देखभाल सुनिश्चित किया जाना तय हुआ है . साथ ही खड़गपुर में राज्य सरकार की ओर से एक स्टेडियम के निर्माण की घोषणा के कई वर्ष गुजर जाने बावजूद इस दिशा में कोई भी सुगबुगाहट तक नदारद है . ऐसी हालत में रेल का यह कदम काफी हद तक काबिले गौर और काबिले तारीफ है इस दिशा में एसोसिएशन के सदस्य अन्य अधिकारी एवं खड़गपुर संभाग के डीआरएम एम. एस. हासमी स्टेडियम के परिदर्शन भी कर आए .यूं योजना अनुसार तैयार स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच के साथ – साथ विभिन्‍न तरह के वाणिज्यिक मेला , आनंद मेला , खाद्य मेला , हस्त-शिल्प प्रदर्शनी वगैरह हुआ करेगी जहां प्रवेश शुल्क भी रहेगा . खेल के मामले में न सिर्फ रेल बल्कि बाहरी संस्थाओं को भी किराए पर दिया जा सकेगा . स्टेडियम के हॉस्टलों को होटलों में परिवर्तित कर उसे भी किराए पर दिया जाएगा . सेरसा स्टेडियम किराए पर लेने की जटिल नियमों को सरल किया जा रहा है ताकि कार्य व्यवहार में आसानी रहे .

खड़गपुर  रेल मंडल के सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने कहा है इस स्टेडियम में खेलकूद एवं कारपोरेट खेलकूद की संख्या बढ़ाई जाएगी। आय भी बढ़ेगी और आय बढ़ने के साथ-साथ स्टेडियम के रखरखाव में भी और तरक्की होगी।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com