December 5, 2025

छोटा आयमा इलाके के विजय की लाश दिनेश नगर से बरामद, हाथी का शव जंगल से बरामद

0
IMG_20230215_005733

 

 खड़गपुर शहर के वार्ड नं 33 दिनेशनगर इलाके से  पुलिस एक मृतदेह बरामद कर , महकमा अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया. .पुलिस से प्राप्त सूचना अनुसार 42 वर्षीय वह व्यक्ति का नाम विजय यादव है जो खड़गपुर के छोटा आयमा इलाके का वासी है . वह कैसे मारा गया एवं उस इलाके में कैसे पहुंचा इन बिंदुओं पर पुलिस का तहकीकात जारी है .

इधर  मेदिनीपुर वनविभाग के लालगढ रेंज के लकाट इलाके में फिर एक हाथी मृत पाया गया . स्थानीय सूत्र से मंगलवार की सुबह एक व्यस्क हाथी के मारे की खबतर मिली . कयास है बिजली के स्पर्श से यह दुर्घटना घटी है परंतु इलाकावासी से वन दफ्तर के अधिकारीगण ऐसा कुछ बोलने से बच रहे हैं. वन दफतर कर्मी व पुलिस घटनास्थल की घेरेबंदी कर दी है . प्राप्त जानकारी मुताबिक पशु चिकित्सक  द्वारा अंत्यपरीक्षण के पश्चात हाथी के शव को गहरे जंगल में दफना दी गई

किसान कई बार जानवरों से फसल की रक्षा के लिए बिजली की नंगी तार लगा देते हैं . बहरहाल मृत्यु की सही वजह अंत्यपरीक्षण के बाद ही स्पष्ट होगा . ऐसा वन दफ्तर का मानना है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *