April 30, 2025

गीत नृत्य के साथ रंगो की छटा बिखरी बसंत उत्सव में, आमरा कोजन क्लब प्रांगण में हुआ आयोजन

0
IMG_20230305_194820

 

खड़गपुर, गीत, नृत्य के साथ रंगो की छटा कलाकारों ने इंदा स्थित आमरा कोजन क्लब प्रांगण में बिखेरी। इस अवसर पर रंग गुलाल से लोगों ने एक दूसरे को सरोबार कर दिया।

पूर्व चेयरमैन प्रदीप सरकार, आईएचआरसी के अमित मिश्रा, कांग्रेस पार्षद, मधु कामी, राहुल शर्मा, ए पूजा, अंजना साखरे, नरेश पडेला, मिथुन चटर्जी, मौसमी चटर्जी कार्यक्रम में शामिल हुए।

आयोजन से जुड़े श्रीतमा गुप्ता व शंकर राय ने कहा कि रांगिये  दाउ थीम पर आधारित रंगो की इस त्यौहार में एंट्री मुफ्त रखा गया था ताकि समाज के सभी वर्गों के लोग आपस में खुशियां बांट सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *