40 तोला सोने के जेवरात के साथ मलिंचा का युवक मुंबई से लापता, मुंबई के जौहरी बाजार की है घटना, शिकायत दर्ज, जांच में जुटी मुंबई पुलिस 

256
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

✍️ रघुनाथ प्रसाद साहू/9434243363

खड़गपुर, 40 तोला सोने के जेवरात के साथ मलिंचा श्मशान घाट के पास के रहने वाले युवक देबब्रत साउ मुंबई से 28 तारिख की दोपहर साढ़े तीन बजे से लापता है। इस संबंध में दुकान मालिक व ग्राहक ने एलटी मार्केट थाना में शिकायत दर्ज की है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर तीन बजकर 25 मिन्ट पर मुंबई के जौहरी बाजार से ग्राहक को जेवरात डिलीवरी देने के लिए देबब्रत निकला था जिसके बाद से वह लापता है। दुकान के मालिक रातुल राय का कहना है कि दुकान के सीसीटीवी में उसके निकलने का समय दर्ज है इस संबंध में मुंबई के थाने में मिसिंग डायरी की गई है जबकि जेवर के ग्राहक ने अलग से शिकायत दर्ज की है व दुकान मालिक को दस दिन का समय दिया है सामान नहीं मिलने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

रातुल का कहना है कि चूंकि देबब्रत अपने साथ अपना आधार कार्ड लेकर चला गया है जबकि कपड़ा व दूसरा सामान वहीं छोड़ दिया है इसलिए मामले पर शक है। पुलिस का कहना है कि मोबाईल ट्रैक करने पर दुकान से निकलने के आधा घंटा पहले से ही यानि लगभग दस बजे से ही उसका मोबाईल नंबर बंद है जिसमें 9382727048 व 8927339738 नंबर के सिम लगे थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

ज्ञात हो कि रातुल पूर्व मेदिनीपुर जिले के चंदेरशेखर भौमिक के साथ मिलकर एक साल पहले ही मुंबई में पालिश के काम के लिए लगभग 60 वर्ग फुट का दुकान खोला था। जिसमें सुबह दुकान चलता था व रात में दोनों मालिक व बंगाल के ही तीन मजदूर वहां रहते थे। खड़गपुर के रहने वाले देबब्रत भी साल भर से उन लोगों के साथ काम करता था। देबब्रत का काम सिर्फ पालिश किए हुए काम का डिलीवरी करना था। ग्राहक ने 400 ग्राम सोने क जेवरात पालिश के लिए दिए थे जिसके साथ देबब्रत लापता है।

ज्ञात हो कि देबब्रत के पिता नहीं है मां मानू साउ पत्नी शंकरी व पांच वर्ष का बेटा खड़गपुर में रहता है बीते दिनों देबब्रत रामनवमी के समय खड़गपुर आय़ा था व 21 अप्रेल को मुंबई रवाना हुआ था। इधर 12 दिन पहले मालिक रातुल भी अपने घर दासपुर थाना के कुंजपुर आया था परसों से देबब्रत के लापता होने की खबर से रातुल परेशान है। रातुल व देबब्रत के परिवार वाले उसकी खोज में जुटे हैं। रातुल का कहना है कि बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य जगहों पर व रेल स्टेशनों पर भी खोज जारी है। घटना से परिजन व मालिक चिंतित है।

Kharagpur, Debabrata Sau, a youth living near Malancha shamshan ghat along with 40 tola gold jewellery, is missing from Mumbai since 3.30 pm on the 28th. In this regard, the shop owner and the customer have lodged a complaint with the LT Market police station.

 

According to the information, Debbrat had gone out of Mumbai’s Johri Bazaar at 3.25 pm on Friday afternoon to deliver jewelery to the customer, after which he is missing. The owner of the shop, Rahul@ Ratul Ray said that the time of his departure is recorded in the CCTV of the shop, in this regard, a missing diary had been made in the police station of Mumbai, while the customer of the jewelery had filed a separate complaint & said that legal action will be taken if the goods are not received.

 

Ratul said that since Debabrata had taken his Aadhaar card with him while leaving the clothes and other items there, the matter was in doubt. Police say that on tracking the mobile, half an hour before leaving the shop his mobile number was switched off, in which SIMs of numbers 9382727048 and 8927339738 were inserted.

 

It is to be known that Ratul, along with Chandershekhar Bhowmik of East Medinipur district, had opened a shop of about 60 square feet for polishing work in Mumbai a year ago. In which the shop used to run in the morning and at night both the owner and three laborers from Bengal lived there. Debabrata, a resident of Kharagpur, also used to work with them for a year. Debabrata’s job was only to deliver the polished jewellery  work. The customer had given 400 grams of gold jewelery for polishing, with which Debbrat is missing.

 

mother Manu, sister-in-law, wife Shankari and five-year-old son live in Kharagpur. Recently, Debabrata had come to Kharagpur during Ram Navami and left for Mumbai on 21 April. Here 12 days ago owner Ratul also came to his house in Kunjpur of Daspur police station. Ratul is worried about the news of Debabrata’s disappearance since day before yesterday. The family members of Ratul and Debabrata are engaged in his search. Ratul said that the search is going on in other places including Bengal, Orissa and also at railway stations. The family and the owner are worried about the incident.

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com