कुड़मी समाज ने कुस्तौर में अवरोध समाप्त कर कोटशिला में किया शुरु, बदली रणनीति






✍️, रघुनाथ प्रसाद साहू/ 94 3424 3363




खड़गपुर, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल आद्रा –चांडिल सेक्शन के कुस्तौर स्टेशन पर दिनांक 05.04.2023 से जारी जन आंदोलन और रेल अवरोध को आज 11.45 बजे वापस ले लिया गया है।

हालांकि, खड़गपुर मंडल के खेमासुली स्टेशन पर 05.04.2023 को व सड़क पर 4 अप्रैल को शुरू हुआ आंदोलन अभी भी जारी है. आद्रा मंडल के पुरुलिया- रांची सेक्शन में कोटशिला स्टेशन पर भी आज दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से आंदोलन शुरू हो गया है.
युधुष्ठिर महतो का कहना है कि हमें कुस्तौर स्टेशन पर गड़बड़ी की आशंका थी इसलिए कुस्तौर के बदले अब कोटशिला में अवरोध शुरु किया गया है। ज्ञात हो कि लगातार अवरोधल को देखते हुए पुरुलिया जिलाशासक ने शनिवार की देर रात तक कुर्मी नेताओं के साथ बैठक की हांलाकि कोई हल नहीं निकला। कुर्मी नेता अजित महतो ने कहा कि प्रशासन उन लोगों की बातें अनसुनी कर रहा है राज्य सरकार सीआरआई रिपोर्ट उनलोगों को दिखा केद्र को भेज सकती है पर वह ऐसा नहीं कर रही है। कुस्तौर से अवरोध हटने से लोगों को खेमाशुली से भी अवरोध हटने की उम्मीद बनी थी पर आधा घंटा बाद ही कोटशिला में शुरु हुए आंदोलन ने लोगों कीआशाओं पर तुषारपात कर दियाहै। इधर पांच दिनों की रेल अवरोध व 6 दिनों की सड़क अवरोध से सरकार को करोड़ो के राजस्व का घाटा हुआ है।

