हथियार के साथ रेलकर्मी गेटबाजार से गिरफ्तार, डकैती के उद्येश्य से एकत्रित हुए चार अन्य आयमा से गिरफ्तार 

365
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

खड़गपुर, हथियार के साथ नया खोली इलाके के रहने वाले 34 वर्षीय रेलकर्मी वी श्रीनू राव को शुक्रवार की शाम खड़गपुर टाउन थाना की पुलिस गेटबाजार इलाके से गिरफ्तार किया था उसके पास से एक सिंग्ल बैरल आर्म्स व एक जिंदा लोडेड कारतूस जब्त किया गया है। श्रीनू उर्फ गुरुनाथ को शनिवार को खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किए जाने पर तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

पता चला है कि गुरुनाथ नया खोली डेढ़ नंबर रेल क्वार्टर में रहता है व वैगन शाप में कार्यरत है। शादीशुदा श्रीनू के दो बच्चे हैं श्रीनू कल ही तिरुपति से वापस खड़गपुर लौटा था। पता चला है कि गुरुनाथ श्रीनू नायडू का जीजा लगता है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ से ही पता चल पाएगा उसने आर्म्स किस उद्येश्य से ऱखे थे व कहां से लाए थे। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी का कहना है कि आरोपी को रिमांड में ले पूछताछ जारी है।  

Advertisement
Advertisement
Advertisement

इधर खड़गपुर टाउन थाना पुलिस चार अन्य लोगों को डकैती करने के उद्य़ेश्य से एकत्रित होने के आरोप में आय़मा इलाके से गिरफ्तार किया है। उक्त सभी चारों आरोपियों को आज महकमा अदालत में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।  

 

 

पुलिस  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ हाई स्कूल के वार्ड नंबर 31 के बड़ा आयमा में छापा मारा गया और 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम हैं विशाल सिंह @ बिट्टू (21) बिश्वरंजन नगर, पुरीगेट,  सूर्या दास (25)  छोटो टेंगरा, उड़िया बस्ती,  बिट्टू नंदा पुरी @ लड्डू (19) साउथ साइड और  रोहित जगदेला (24) बड़ा आयमा, बंगाली बस्ती के पास का निवासी है। पुलिस इन लोगों के पास से एक लोहे की रॉड, लोहे की एक चेन, चाकू वगैरह जब्त किया है।पुलिस का कहना है कि ये लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के उद्येश्य से एकत्रित हुए थे। तभी सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गई.   

 

Kharagpur: A 34-year-old railway employee , V Srinu Rao,  resident of Naya Kholi , was arrested with weapons from Gatebazar of ​​Kharagpur Town police station on Friday evening. A single barrel arms and a live loaded cartridge were seized from him. Srinu alias Gurunath has been sent to police custody for three days after being produced in the Kharagpur sub divisional court on Saturday.

It is learned that Gurunath lives in Naya Kholi  rail quarter and is works in wagon shop. Married Srinu has two children Srinu had returned from Tirupati to Kharagpur only yesterday. It is learned that Gurunath appears to be the relatives of Srinu Naidu. Police said that it would be known only from the inquiry, for what purpose he had kept the arms and from where he had brought them. Kharagpur t ps in-charge Bishwaranjan Banerjee said that interrogation was going on.

 

In another incident , the Kharagpur Town police  arrested four other people from Ayma area on the charges of gathering for the purpose of committing dacoity. All the above four accused were produced at kgp sub divisional court today from where they were sent to judicial custody.

 

 

 

According to information received from police sources, near Chhattisgarh High School ward no.31 Bada Ayma 4 accused were arrested namely Vishal Singh @ Bittu (21) Bishwaranjan Nagar, Purigate, Surya Das (25) Chhoto Tengra , Oriya Basti, Bittu Nanda Puri @ Laddu (19) South Side and Rohit Jagdela (24) Bada Ayma, a resident of near Bengali Basti. Police have seized an iron rod, an iron chain, knife etc. from these people. Police said that these people had gathered for the purpose of carrying out criminal activities.

 

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com