केन्द्रीय विद्यालय क्र. 01 भारतीय प्रौ० संस्थान खड़गपुर में संकुल स्तरीय’ राष्ट्रीय एकता पर्व- कला उत्सव – 2023 का आयोजित

187
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

आज दिनांक 30-08-2023 को केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 आई.आई.टी खड़गपुर में संकुल स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व ( एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं कला उत्सव) 2023 को आयोजन किया गया l 8:30 पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में खड़गपुर संकुल के आठ तथा केंद्रीय विद्यालय आद्रा, आसनसोल, कमांड हॉस्पिटल कोलकाता के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री कृष्ण कुमार(डीन फिजिक्स डिपार्मेंट आईआईटी खड़गपुर ) थे।

प्रभारी प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सिंह ने मुख्य अतिथि व निर्णायक मण्डल को उत्तरीय और ग्रीन पॉट देकर स्वागत किया ।

अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों व विद्यार्थियों को कला उत्सव और राष्ट्रीय पर्व के महत्व और आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत समूहगीत व समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

इस कला उत्सव में संकुल के सभी केंद्रीय विद्यालयों के प्रतिभागियों ने समूह नृत्य, एकल नृत्य, ड्रामा विजिवल आर्ट, शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत,नृत्य वाद्ययन्त्र वादन आदि बालक बालिका प्रथक प्रथक वर्ग संपन्न हुई ।
मुख्य अतिथि प्रौ. कृष्ण कुमार ने अपने आशीर्वचन में सभी का उत्साह वर्धन किया तथा कला उत्सव का हमारे लिए क्या महत्त्व पर अपने विचार प्रस्तुत संदेश दिया कि हमें एक दूसरे की भाषा संस्कृति रीति रिवाज का सम्मान करना चाहिए हार जीत का महत्व नहीं हमें सकारात्मक सोच से हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए उसके बाद दिन भर विभिन्न कार्यक्रम चलते रहे सभी प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए पांच स्थानों पर अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई तथा 550 प्रतिभागियों खाने पीने की संपूर्ण व्यवस्थाएं केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़कपुर में ही की गई ।


शाम 4:00 बजे कार्यक्रम का समापन समारोह किया गया । श्रीमती पिंकी सिंह ने समापन भाषण प्रस्तुत किया । इस एकदिवसीय कार्यक्रम का संचालन श्री मुकीन खान पीजीटी हिंदी और पिंकी सिंह मैडम ने किया।
निर्णायक मंडल के सदस्य श्री प्रोफेसर सुदीप घोष, आज के कार्यक्रम के अपने अपने अनुभव और कला उत्सव से क्या सीखना चाहिए इस बारे में सभी को बताया। प्रभारी प्राचार्य महोदय ने आज की प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया। सभी विजेताओं को एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा आशीर्वचन वे प्रतिभागियों को बधाई दी। सामाजिक विज्ञान शिक्षक श्री महेंद्र कुमार, श्री नंदू दुलाल सामंत और सुखेंदु जाना ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों का योगदान महापूर्ण रहा ।
वरिष्ठ शिक्षक श्री ए.के रक्षित ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com