Advertisement
Home country मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संग्रह की गई मिट्टी, शहीदों...

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत संग्रह की गई मिट्टी, शहीदों की स्मारक बेदी बनाने के लिए संग्रहित मिट्टी भेजा जाएगा दिल्ली

255
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

” मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम का आयोजन आज शाम खड़गपुर सदर-1 ( उत्तर मंडल) महिला मोर्चा की ओर से खड़गपुर के मलंचा स्थित प्राचीन शिवालय झाडेश्वर मंदिर में हुआ जो भाजपा के खड़गपुर उत्तर मंडल महिला मोर्चा द्वारा आयोजित हुआ . जिसमें भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक व स्थानीय लोग  उपस्थित थे.  शिवालय के पुरोहित ने  पूजा अर्चना की।

सदर वन महिला मोर्चा के अध्यक्ष महुआ यादव ने बताया कि खड़गपुर  शहर सहित पूरे देश भर में यह कार्यक्रम जारी है . संगठन द्वारा सहृदयता व मर्यादा सहित भुलाए व बिसारे गए मातृभूमि के अमर बलिदानियों को , यह एक विनम्र श्रद्धांजलि है , भावांजलि है . ,इस अवसर पर सदर वन महिला मोर्चा की सीमा चौधरी, पिपाशा गिरी, चंदन साहा, मंजू, ,वार्ड  10 के शक्ति प्रमुख तीर्थ बारिक, मामनि, अंकुश,  श्याम बहादुर, रबि व अन्य  उपस्थित थे।

आयोजकों का कहना है कि भारत की आजादी के 75 वें वर्ष में , इस पूरे कालअवधि को अमृत – काल के तौर पर पालन करते हुए . भारत सरकार द्वारा सामाजिक , सांस्कृतिक , एतिहासिक व राजनैतिक महत्व के विभिन्‍न कार्यक्रम लिए जा रहे हैं . इसी में एक कार्यक्रम है ” मेरी माटी मेरा देश ” . इस कार्यक्रम के माध्यम से देश की आजादी की लडाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर , आजादी के संघर्ष में अपने प्राण की आहुति देकर गुमनाम हो गए या राजनैतिक स्वार्थ के तहत

गुम कर दिए गए . अमर , त्यागी व बलिदानी शहीदों  को ‘वांछित सम्मान देने एवं उनकी अमूल्य त्याग , बलिदान व समर्पण को सदा के लिए अविस्मरणीय एवं अक्षुण्ण बनाo देने के उद्देश्‍य से राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक ” स्मारक – वेदिका ” बनाई जा रही है जिसमें समाहित करने के लिए , देश के हर गांव के महत्वपूर्ण देवालय से , अनाम शहीदों  के प्रतीक स्वरुप मिट्टी संग्रह कर राजधानी भेजी जाएगी

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com

0 Shares
Share via
Copy link