March 27, 2025

इंदा निशान क्लब ने जगद्धात्री पूजा के अवसर पर दिया अत्याधुनिक एंबुलेंस का तोहफा, एसडीओ व आईसी ने किया पूजा व एंबुलेंस उद्घाटन 

0
IMG_20231123_012534

 

खड़गपुर, इंदा निशान क्लब ने जगद्धात्री पूजा के अवसर पर खड़गपुर वासियों को अत्याधुनिक एंबुलेंस का तोहफा दिया है। मुख्य अतिथि खड़गपुर के एसडीओ पाटिल अशोक राव ने पूजा पंडाल का उद्घाटन किया जबकि खड़गपुर टाउन थाना आईसी राजीब कुमार पाल ने एंबुलेंस का उद्घाटन किया।

खड़गपुर के एसडीओ पाटिल अशोक राव व थाना प्रभारी राजीब कुमार पाल ने क्लब के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। 

 

ज्ञात हो कि सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए विख्यात संस्था ” निशान क्लब ” द्वारा जगद्धात्री पूजानुष्ठान अपने 53 वां वर्ष मना रहा है। 

 

पूजा कमिटि के सचिव देवाशीष दे ने बताया छोटे वाहन में इतनी सुविधायुक्त एंबुलेंस शहर में नहीं थी क्लब के पास भी पहले से एंबुलेंस थी पर लोगों की जरुरत को देखते हुए महिंद्रा कंपनी से रोगियों की जरुरत के अनुसार एंबुलेंस को माडिफाई किया गया है। पंद्रह दिनों में एंबुलेंस सेवा शुरु कर दी जाएगी व अगले डेढ़ महीने में आधुनिक सुविधाएं इंस्टाल कर देने की योजना है ।

 

ज्ञात हो कि एंबुलेंस में कार्डिआक मानिटर के अलावा आटो स्ट्रेचेबल स्ट्रेचर होगा जिससे 4 फुट की गली से भी रोगियों को लाया पहुंचाया जा सकता है। स्ट्रेचर की ऊंचाई घटाई बढ़ाई जा सकती है व उसमें चक्का लगा होगा। एंबुलेंस में मिनी आईसीयु की सुविधा उपलब्ध होगी। लोग उचित दर पर एंबुलेंस सेवा ले पाएंगे।

कार्यक्रम में मेखला दास गुप्त, रक्तिम चक्रवर्ती व ज्योति शर्मा  अपनी गीत संगीत से समा बांधा। .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *