पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 आईआईटी खड़गपुर में साहित्यिक उत्सव और पुस्तक मेला 2023 का आयोजन

118
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

 

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में पीएम श्री योजना के अंतर्गत साहित्यिक उत्सव एवं पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। प्राचार्य श्रीमती रिकिशा भौमिक उप प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सिंह ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

सबसे पहले प्राथमिक विभाग की विद्यार्थियों के द्वारा कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी मौलिक एवं प्रसिद्ध कहानियों का वाचन किया।
प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने हस्त निर्मित कलाकृतियां की प्रदर्शनी भी लगाई । कविता पाठ प्रतियोगिता के अंतर्गत हिंदी कविता वाचन संस्कृत श्लोक एवं काव्य पाठ तथा अंग्रेजी कविताओं की प्रस्तुतियां हुई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वरिष्ठ हिंदी अधिकारी डॉक्टर राजीव कुमार रावत की अध्यक्षता में काव्य पाठ कार्यक्रम का सफल आयोजन रहा डॉ रावत ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में साहित्य की भूमिका और महत्व तथा पुस्तक किस तरह से हमें ऊंचाइयों तक ले जाती हैं इसके बारे में विशेष जानकारी प्रस्तुत की साहित्य और कला जीवन निर्माण के लिए अति आवश्यक है इन्हें जीवन में अपनाने का संदेश दिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

 

इसके अलावा, मिदनापुर से क्विज़-मास्टर श्री राज शंकर दास और राजा नरेंद्र लाल खान महिला कॉलेज, मिदनापुर के अंग्रेजी विभाग से प्रोफेसर नीलम अग्रवाल सम्माननीय अतिथि थे, जिन्होंने क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन किया प्रत्येक प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। लाइब्रेरियन श्री अनिमेष माहतो की संरक्षण में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न भाषाओं की विभिन्न विधाओं की सैकड़ो पुस्तकें थी विद्यार्थियों ने पुस्तकों का चयन कर खरीदारी की यह पुस्तक मेला 6 से 7 दिसंबर तक रहेगा। पीएम श्री योजना के अंतर्गत साहित्य और कलाओं को बढ़ावा देने के लिए यह एक सराहनीय कदम है.

इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को साहित्य कला संस्कृति राष्ट्र भावना एवं मानवीय मूल्यो के विकास की ओर अग्रसरq करते हैं। आज की कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से सभी का सराहनीय योगदान रहा श्रीमती पल्लवी घोषाल ने सबका धन्यवाद स्थापित किया।

Celebration of Literary Festival and Book Fair 2023 in PM Shri Kendriya Vidyalaya No.1 IIT Kharagpur

The Literary Festival along with the Book Fair were successfully organised in Kendriya Vidyalaya No.1, IIT, Kharagpur on the 7th of December 2023 in the presence of honourable Principal Ma’am Rikisha Bhaumik and Vice Principal Sir C.S.Singh and all the teachers and students with the objective to foster the love for literature & books. The event included Story telling, Poetry recitation, Quiz competitions.
The event commenced just after singing the prayer and the National Anthem at 8am and continued till 2pm. Dr. Rajeev Rawat, Sr. Hindi Officer from IIT Kharagpur was the honourable chief guest, who inaugurated and presided over the event. Story telling competition and Poetry recitation competition were conducted in the observance of judges. Both of these competitions were held in English, Hindi and Sanskrit languages. Also, Quiz-Master Mr. Raj Shankar Das from Midnapore & Prof. Neelam Agarwal from the department of English of Raja Narendra Lal Khan Women’s College, Midnapore were the honourable guests who conducted the quiz competition and it continued till the end of the day’s event. Plentiful of students parcipated in each competition. Also, students were engaged in the auditorium where the books of different genres were kept. Students, teachers all could even purchase books from there with the guidance of Librarian A.Mahata Sir. There were stalls arranged by students who made handmade things and were selling them to the other students.

The chief guest Dr. Rawat delivered a speech and encouraged students to participate in such events. Prizes and certificates were given to the participants in the end.

Though it had been raining since the morning, all the students were present be it the participants or the non-participants. Everyone enjoyed the event.

In the end, the event in-charge Ms. Pallabi Ghoshal thanked all the students, Principal, Vice-Principal, guests and the staff for making the event a grand success. Nonetheless, the event successfully fulfilled its objective.

Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com