March 16, 2025

शिलदा हत्याकांड में 13 लोगों को उम्र कैद, माओवादी हमला में 24 जवान हुए थे शहीद

0
IMG_20240229_122413

 

14 वर्ष पूर्व 2010 के फरवरी 15 को शाम के समय झाड़ग्राम के U बाजार में , माओवादियों द्वारा ईएफआर कैम्प पर एक नृशंस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था जिसमे 24 जवानो की मर्मान्तक मौत के बाद .14 वर्षो तक चली दीर्घ सुनवाई के पश्चात पश्चिम मेदिनीपुर जिला अदालत ने 23 माओवादी आरोपियों को कसूरवार पाया और उन्हें उम्रकैद की सज़ा सुनाई, जिसमे 13 जेल में ही हैं एवं 10 जमानत जमानत पर , सुनवाई की अवधि में ही एक आरोपी की मृत्यु भी हो चुकी है जमानत प्राप्त 10 आरोपियों समेत कुल 23 आरोपियों को अदालत में पेश किया गया .

 

हत्याकांड का प्रधान अभियुक्त मंसाराम हेम्ब्रम उर्फ़ विकास एवं उनकी पत्नी ठाकुरमनी हेम्ब्रम उर्फ़ तारा को ठहराया गया . इनके साथ ही 13 अन्य को अदालत द्वारा उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई . यह सज़ा मेदिनीपुर जिला अदालत के अतिरिक्त एवं दायरा जिला विचारक सलीम साही द्वारा सुनाया गया .

 

 

उन 23 दोषियों में से कुल 13 की सज़ा की घोषणा आज की गई जबकि बाकि 10 दोषियों की सज़ा की घोषणा कल की जाएगी
.जानते चलें की उसी जबावी कार्रवाई में 5 माओवादी भी घटनास्थल पर ही मारे गए थे . 24 ईएफआर जवानो की हत्या के संग उनके अस्त्र भंडार भी लूट ली गई थी . फिर पुलिसिया पड़ताल व कार्रवाई में कुल 26 आरोपियों को लगातार एक के बाद एक कर धर लिया गया था . सिर्फ सुचित्रा महतो व जागरी बास्के फरार थी जो की बाद में आत्मसमर्पण कर चैन की ज़िंदगी बसर कर रही हैं.

 

 

सज़ा पाए 13 कसूरवारों के नाम हैं –
1. मंसाराम हेम्ब्रम उर्फ़ विकास 2. ठाकुरमनी हेम्ब्रम उर्फ़ तारा 3. कल्पना माइतो उर्फ़ अनु उर्फ़ रीना 4. मानस महतो 5. काजल महतो 6. मंगल सोरेन 7. सनातन सोरेन 8. सुकलाल सोरेन

 

9. कनाइ हांसदा 10. राजेश हांसदा उर्फ़ भाँटू
11. श्याम चरण हांसदा 12. राजेश मुंडा 13. इंद्रजीत कर्मकार
बाकी 10 दोषियों की सज़ा की घोषणा कल की जाएगी जिनके नाम इस प्रकार है .

 

14 रजन मुंडा 15. लोचन सिंह सरदार 16. चुनाराम बास्के 17. आशीष महतो 18. धृतिरंजन महतो 19. विष्णु सोरेन …… 20. अर्णव दाम 21. रामसाईं हांसदा 22. प्रशांत पात्र 23. बुद्धेश्वर महतो

 

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *