सीएम की मेदिनीपुर सभा में गए बस के हेल्पर की अस्वाभाविक मौत, ममता बनर्जी ने प्रशासनिक सभा में केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ, चांदमारी के नए भवन हुआ उद्घाटन

327
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

सीएम की मेदिनीपुर सभा में गए बस के हेल्पर की अस्वाभाविक मौत, ममता बनर्जी ने प्रशासनिक सभा में केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ, चांदमारी के नए भवन हुआ उद्घाटन

खड़गपुर,  मेदिनीपुर में आयोजित प्रशासनिक सभा में मुख्यमंत्री ने केद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पैसे रोक रखे हैं जिसके कारण योजनाएं प्रभावित हो रही है उन्होने कहा कि केंद्र पैसे आबंटित नहीं की तो घाटाल मास्टर प्लान हो या आव्स योजना राज्य खुद अपने बलबूते करेगी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए योजना चला रखी है व राज्य के हितों में वे लोग ही काम करेंगे। 

खड़गपुर के रेल बस्ती इलाके में लोगों को सुविधाएं देने में बाधा देने को लेकर सीएम ने क्षोभ जताते हुए कहा कि बस्ती इलाके में कोई भी बेघर ना हो पाएं इसका ध्यान रखे उन्होने कहा कि राज्य सरकार जहां गरीबों को पट्टा बांट रही है वहीं रेल प्रशासन किसी को भी उच्छेद ना करें उन्होने टीएमसी नेताओं से इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को कहा। ममता अपने मेदिनीपुर की प्रशासनिक सभा में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास की।  

चांदमारी में बने नए भवन का भी वर्चुअली उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में सुपरिटेंडेंट धीमान बनर्जी व हेमा चौबे उपस्थित थी। हेमा ने कहा कि जल्द ही भवन से परिसेवा भी शुरु होगी। ज्ञात हो कि कोविड के समय भवन के लिए 8 करोड़ 59 लाख रु आबंटन की थी कोविड ना होने के कारण जिला स्वास्थय विभाग ने 100 बेड के भवन में शिशु व प्रसूति विभाग नए भवन में स्थानांतरण करने की योजना बनाई है। 

सीएम की सभा में गए बस के हेल्पर की अस्वाभाविक मौत  

सीएम की मिदनापुर सभा में टीएमसी कैडरों को लेकर गए बस कंडक्टर जीतेन नायेक आज तड़के बस में अचेत अवस्था में मिला। जीतेन को चांदमारी अस्पताल लाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद खड़गपुर शहर थाना पुलिस जीतेन की शव का अंत्यपरीक्षण करा शव को परिजन को सौप दिया। जानकारी के मुताबिक कोजागरी बस के हेल्पर जीतेन दांतन थाना के बारासुती गांव के रहने वाले हैं। शादीशुदा जीतेन का दो बेटा है. कोजागरी बस मेदिनीपुर-दीघा रुट में चलती है पर कल सीएम की सभा के लिए तैनात थे कैडरों को छोड़ने के बाद बस बेलदा पेट्रोल पंप के पास रात में पार्क थी व खलासी अकेले सोया था सुबह सहकर्मी जगाने पहुंचे तो जीतेन को अचेत पाया। 

 

 

ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत 

खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बेनापुर के पास घटी दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई पता चला है कि बनापुर के नरसिंहपुर के रहने वाले सुशांत सोरेन नामक 29 वर्षीय युवक व माइनो मांडा नामक 34 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई मामला आत्महत्या का लगता है जीआऱपी ने दोनों शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया है। खड़गपुर जीआरपी थाना प्रभारी अरुणोदय चक्रवर्ती ने बताया कि अलग अलग मामले में दो लोगों की मौत हुई है। इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना के दीगरा गांव की रहने वाली दुली सोरेन नामक 54 वर्षीय महिला ने कीटनाशक खा जान  दी। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

For Sending News, Photos & Any Queries Contact Us by Mobile or Whatsapp - 9434243363 //  Email us - raghusahu0gmail.com